UPSC CDS OTA Result 2017 2018 Declared
Jinen Birla, Published On:02-Feb-2018
UPSC CDS-II 2017-18 बैच के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
Union Public Service Commission संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा CDS 2017-18 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बता दें कि यूपीएससी ने इस परीक्षा को पिछले साल नवंबर में आयोजित किया था. इस परीक्षा के परिणाम आने के बाद SSB (एसएसबी) ने इस बार कुल 8692 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था .
कुल 232 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीडीएस (आई) ओटीए 2017 परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें से 181 पुरुष हैं और 51 महिलाएं हैं निपुरन दत्त ने पुरुष वर्ग से परीक्षा में शीर्ष स्थान पर है जबकि श्रुति वी श्रीखंडे ने महिला वर्ग से योग्यता सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इसमें CDS-I और CDS-II शामिल है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को जुलाई और अक्टूबर के बैच में शामिल किया जाता है. इस साल भी ये उम्मीदवार जुलाई और अक्टूबर के बैच में बुलाए जाएंगे.
Selected Candidate निचे दी गयो लिंक पे Click करके Direct भी अपना नाम लिस्ट में देख सकते है
यहां देखें परिणाम
CDS(II)की परीक्षा दे चुके आवेदक UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in.पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाकर आपको 'Written Result: Combined Defence Services Examination (II), 2017' पर क्लिक करना होगाDirect Link - http://upsc.gov.in/sites/default/files/FR_CDSI17_OTA_Eng.pdf