sell books sell books
Sign In
Name: SSC CGL EXAM
Exam Full Name:: Combined Graduate Level Examination
Category: SSC Exams
Website: http://ssc.nic.in/
image not available

SSC CGL EXAM

Description

SSC मतलब Staff selection commission जिसे हिंदी में कहते हैं कर्मचारी चयन आयोग। इसकी स्थापना 1977 में हुई और यह एक ऐसा बोर्ड हैं जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में B और C ग्रुप के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं। आप भी अगर सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको SSC के विभिन्न पदों पर निकलने वाली वेकन्सी के लिए SSC के एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा।

आपको बता दू की SSC एक सिलेक्शन बोर्ड है और हर साल अलग अलग प्रतियोगी परीक्षा जैसे CGL, CHSL, STENO, JE, CAPF और JHT एग्जाम का संचालन कराता हैं। जिसके आधार पर स्टूडेंट्स अपनी योग्यता अनुसार एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी हासिल कर सकते हैं।

अगर हम बात करे SSC एग्जाम के पैटर्न के बारे में तो यह एक Competitive Exams की तरह होता हैं जिसमे Maths, English और Reasoning से रिलेटेड प्रश्न होते हैं। आपको बता दू की आप SSC के जिस भी पेपर का एग्जाम देना चाहते हैं तो आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट यानि ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। साथ ही आप हमारी वेबसाइट OUR EDUCATION से भी SSC सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हमारे ब्लॉग पढ़े -g

Exam Level

National level exam

Contact Information

 

 

 

 

भारतीय नागरिकता होनी  चाहिए

 

नेपाल या भूटान से बिलोंग हो

 

आप को बता दू की अगर आप दूसरे देश यानि  Pakistan, Sri-Lanka, Burma and East African Countries of Kenya, Uganda, Malawi, Zambia, Zaire, United Republic of Tanzania, Vietnam and Ethiopia भारत देश की नागरिकता और यहाँ पूरी तरह से सेटल हो गए हैं  तो भी आप इस एग्जाम के अप्लाई कर सकते हैं।

 

EDUCATION QUALIFICATION-

 

 किसी भी recognized यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए

 

अगर आप AAO पोस्ट के लिए अप्लाई करते है तो आपको

 

Chartered Accountant.

 

Cost & Management Accountant.

 

Company Secretary.

 

Masters In Commerce.

 

Masters in Business Studies.

 

Masters in Business Administration (Finance).

 

Masters in Business Economics

 

जैसे कोर्सेज में डिग्री प्राप्त हो।

 

 

 

अगर आप Junior Statistical Officer की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो  BACHELOR डिग्री के साथ इंटरमीडिएट में MATHEMATICS में 60% अंक प्राप्त हो या फिर GRADUATION में STATISTICS सब्जैक्ट लिया हो तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

AGE LIMIT- 18 TO 32 Years

 

Rlaxation-

 

Category

Age Relaxation

SC/ST

5 years

OBC

3 years

PH (GEN)

10 years

PH (SC/ST)

15 years

PH(OBC)

13 years

Ex-Servicemen (GEN)

3 years

Ex-Servicemen (SC/ST)

8 years

Ex-Servicemen (OBC)

6 years

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Phase-1

 

SSC CGL फेज 1 एग्जाम  1-hour  का होता हैं जो  200 marks के होते हैं।  question paper 4 sections में डिवाइड होते हैं।

 

S.No.

Section Name

No. Of Questions

Maximum Marks

1.

General Intelligence & Reasoning

25

50

2.

General Awareness

25

50

3.

Quantitative Aptitude

25

50

4.

English Comprehension

25

50

 

Negative Marking: 1/2 (0.50)

 

 

 

Phase 2

 

Ø The paper I and Paper II are Compulsory for all posts.

 

Ø Paper III is meant only for the post of Statistical Investigation.

 

Ø Paper IV is meant for the post of Assistant Audit Officer.

 

Subjects

Number of Questions

Marks

Paper-I: Quantitative Ability

100

200

Paper-II: English Language and Comprehension

200

200

 

A deduction of ¼ marks is made in the case of Paper II for wrong answers, while it is ½ marks in case of Paper I.

 

 

 

Optional Papers

 

Subjects

Number of Questions

Marks

Paper III: Statistics

100

200

Paper IV: General Studies (Finance and Economics)

100

200

 

Phase 3-

 

जो स्टूडेंट्स फेज 1 और फेज 2 को क्वालीफाई करते हैं वो ही फेज 3 में appear हो सकते हैं। फेज में 1 घंटे का  Descriptive test होगा जिसमे निबंध या लेटर लिखना होगा इंग्लिश या हिंदी में।

 

 

अगर आप वीडियो के जरिये SSC CGL EXAM के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग पर क्लिक करे।

Prepare for other Competitive Exam


Back to top